कोर्ट ने उसे Dh15,000 मुआवजा देने का भी आदेश दे दिया
अबू धाबी में एक महिला को दूसरी महिला की सार्वजनिक स्थान पर बेइज़्ज़ती करना तब भारी पड़ गया जब पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज़ करा दिया। कोर्ट ने उसे Dh15,000 मुआवजा देने का भी आदेश दे दिया। पीड़िता ने बताया कि शारीरिक हमले से उसके चेहरे, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव हो गए और 20 दिन तक काम नहीं कर सकी।
पीड़िता ने कहा कि इससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है
मेडिकल रिपोर्ट के द्वारा उसने इस बात की पुष्टि भी की थी। पीड़िता ने इसके एवज में Dh200,000 मुवावजे की मांग रखी थी। पीड़िता ने कहा कि इससे उसकी प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। अबू धाबी कोर्ट ने उसे Dh15,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है।