फर्जी वीजा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है
फर्जी वीजा मामले के आए दिन आरोपियों की गिरफ्तारी होती रहती है। हाल ही में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो अलग अलग एजेंटों के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट दिया करती थी। IGI Airport पर अधिकारियों ने महिला को मलेशिया एयरपोर्ट से वापस भेज दिया था।
बताते चलें कि पंजाब की रहने वाली महिला दर्शन कौर को मलेशिया से आईजीआई एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था। गिरफ्तार दर्शन कौर ने बताया कि फर्जी स्टांप पासपोर्ट लगाने में इसकी मदद वीरपाल कौर ने की थी।
मासूम लोगों को कम पैसों में विदेश भेजने का लालच देती थी
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार गिरफ्तार महिला ने वीरपाल कौर नामक महिला के बारे में जानकारी दी थी जो कि लोगों को कम पैसे में विदेश भेजने का लालच देती थी। यह महिला कई एजेंटों के संपर्क में थी। महिला ने बताया कि वह कमिशन बेसिस पर काम करती थी।