कामगार ने बच्ची के दावा में मिलाया डिटर्जेंट
कुवैत में घरेलू तौर पर काम कर रही कामगार ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एशियाई कामगार ने बच्ची की दवाई में डिटर्जेंट पाउडर मिला दिया था। कामगार को Al Adan police station भेज दिया गया है।
बाल बाल बचा बच्ची
बताते चलें कि महिला कामगार ने तीन महीने की बच्ची के साथ ऐसा किया, उसने बच्ची की दवाई में डिटर्जेंट पाउडर मिला दिया था। इस मामले में बच्ची के माता पिता से भी बातचीत हुई है। बच्ची को forensic medicine department और child protection center भेजने की भी बात की जा रही है।
लोक अभियोजक ने आरोपी कामगार से पूछताछ भी की है। उसे मामले की जांच तक गिरफ्त में ही रखने का आदेश दिया गया है।