एक महिला दुबई एयरपोर्ट पर आई तब कस्टम अधिकारीयों को उस पर कुछ शक हुआ
पिछले साल नवंबर में एक महिला दुबई एयरपोर्ट पर आई तब कस्टम अधिकारीयों को उस पर कुछ शक हुआ। एक अधिकारी ने महिला के सामान की जाँच की तो वह दंग रह गया।
3 शैम्पू की बोतलें मिली जिनमें 22 छोटे छोटे पैकेट्स थे
बता दें कि जाँच में महिला के पास 3 शैम्पू की बोतलें मिली जिनमें 22 छोटे छोटे पैकेट्स थे। उन पैकेट्स के अंदर सफ़ेद रंग का पाउडर था, जो methamphetamine की तरह लग रहा था। जाँच में यह साफ़ हो गया कि वह meth था और उसका कुल वजन 746g था। अधिकारीयों ने ड्रग जब्त कर लिया और उसे public prosecution भेज दिया। 56 वर्षीय महिला एशिया की थी और ड्रग तस्करी करने की कोशिश कर रही थी।