देश विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों को अलग-अलग तरह के फ्रॉड से बचने की जरूरत होती है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके मेहनत से कमाए गए पैसे पानी में जा सकते हैं। Flight टिकट बुकिंग के समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि जिस ट्रैवल एजेंट से टिकट की बुकिंग कर रहे हैं वह वैध है। पुलिस के द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

24 वर्षीय महिला के पास था नकली टिकट
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा दर्ज कराए गए कंप्लेंट में यह कहा गया है कि Kempegowda International Airport (KIA) पर एंट्री के लिए महिला ने नकली टिकट का इस्तेमाल किया था। लेकिन जांच में यह पता चला है कि महिला के लिए उसके एजेंट ने टिकट बुक किया था और वह खुद भी नहीं जानती थी कि उन्हें नकली टिकट दिया गया है।
पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि महिला ने एक एजेंट के जरिए टिकट बुक कराया था और पूरा पेमेंट देने के बाद उसे टिकट दिया गया था। इस तरह के मामलों में यह सुझाव दिया जाता है कि टिकट बुकिंग के पहले एजेंट की सत्यता की जांच करना जरूरी है।




