महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो किसी न किसी कारण से संगम में डुबकी नहीं लगा पाएं। कर्नाटक की रहने वाली 57 वर्षीय गौरी नामक महिला भी महाकुंभ में ट्रिप का खर्च नहीं उठा सकती थी। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा है।
घर के पीछे खोद दिया 40 फिट गहरा कुआं
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने घर के पीछे में करीब 40 फीट कुआं खोद दिया है। महिला ने इस मामले में अपना बयान देते हुए बताया है कि वह इतनी सौभाग्यशाली नहीं थी कि महाकुंभ घूमने जा सके उनके पास इतने पैसे नहीं थे। उनके पास एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा है जिस पर खेती करके वह अपना जीवन यापन करती है। उनका कहना है कि वह भले ही गंगा के पास नहीं जा सकीं लेकिन उन्होंने ठान लिया कि वह इस कुएं के जरिए गंगा को अपने पास जरूर बुला लेंगी।
दरअसल उन्हें महाकुंभ मेले के बारे में दिसंबर में ही पता चला था लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह प्रयागराज नहीं जा सकीं। हालांकि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि इतना बड़ा काम अकेले कर दिया है लेकिन यह उनके लिए नई बात नहीं है क्योंकि पिछले साल उन्होंने Sirsi के Ganesh Nagar Anganwadi School में कुआं बनाया था जिससे लोगों की प्यास भी बुझ सके।