महिला के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप
खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर मासूम भारतीय कामगारों के साथ एजेंट छल करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के थाने जिले से एक 43 वर्षीय महिला के साथ एजेंट की ठगी की मामला प्रकाश में आया है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला को ओमान ले जाकर बेच दिया गया था।
ऑनलाइन ऑफर देख कर किया था आवेदन
महिला को एजेंट ने कई तरह के जॉब ऑफर के प्रचार देखे थे। महिला ने इसी में से के लिए आवेदन किया था और उसे पिछले साल जुलाई में ओमान भेज दिया गया था। वहां पहुंचने के बाद महिला को एयरपोर्ट से एक बंगला में ले जाया गया।
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
जब महिला को पता चला कि उसे यहां बेच दिया गया है तब उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की लेकिन उसके साथ मारपीट किया गया। महिला ने Rs 1.65 lakh का व्यवस्था कर वहां के एजेंट को दिया और फिर अगस्त में वापस भारत लौट आई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।