लॉटरी लगने के बावजूद भी हुआ धोखा
किसी भी व्यक्ति का लॉटरी लगना केवल उसके सौभाग्य से ही जोड़ा जा सकता है क्योंकि लॉटरी कोई मेहनत से पाई जाने वाली चीज नहीं है। ऐसा हो सकता है कि लॉटरी के मामले में किसी की किस्मत वाकई में बेहद अच्छी हो लेकिन असली परेशानी अकाउंट में पैसे आ जाने के बाद शुरू हुई। थाईलैंड के Isaan province में रहने वाले 49 वर्षीय Manit और उनकी पत्नी 45 वर्षीय पत्नी Angkanarat को 1 नवंबर को 6 million baht (1,36,66,989.94) रुपए की लॉटरी लगी थी।
Angkanarat सारे पैसे लेकर अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई
फिर टैक्स काटकर उनके अकाउंट में 5,970,000 baht भेज दिए गए। जब उन्होंने यह पैसे अपनी पत्नी की अकाउंट में ट्रांसफर किए तब जाकर उनका दुर्भाग्य शुरू हो गया। Angkanarat सारे पैसे लेकर अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना से पूरी तरह बौखलाए और दुखी हुए Manit ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि वह पिछले 26 सालों से वैवाहिक बंधन में बंधे हुए हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं।
Angkanarat ने प्रेमी को अपने घर भी बुलाया था और Manit के पूछने पर कहा कि मेरा रिश्तेदार है
Manit ने बताया कि इस जीत से घर में सभी खुश थे और उन्होंने 1 million मंदिर में दान करने का भी सोचा था साथ ही घर पर जीत की खुशी में एक समारोह भी रखा गया था जिसमे Angkanarat का प्रेमी भी आया था। जान Manit ने पूछा कि वह कौन है तो Angkanarat ने कहा कि मेरे घर का है। लेकिन Manit ने सोचा भी नहीं होगा किसी इंसान के साथ मेरी पत्नी कुछ ही देर में मेरा सारा पैसा लेकर भाग जाएगी।
पुलिस ने भी नहीं की मदद
हालांकि इस मामले में पुलिस ने Manit की मदद से इनकार कर दिया है क्योंकि उसके बाद शादी के कागजात नहीं हैं। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि उसने खुद ही अपनी मर्जी से अपनी पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा किए थे और पत्नी अपने अकाउंट में जमा पैसों के साथ क्या करती है यह पूरी तरह से उसकी मर्जी पर निर्भर करता है। इसके लिए कोई केस नहीं बन सकता क्योंकि वो पैसे अब Angkanarat के हो चुके हैं।
बेटे को दी मां के अफेयर की जानकारी
इसके अलावा Manit के बेटे ने बताया कि उसे अपनी मां के अफेयर के बारे में अच्छी तरह पता था और उसके भागने के तुरंत बाद उसने तुरंत कॉल करके उससे बातचीत की। अब सभी लोग मिलकर Angkanarat को वापस बुलाने की कोशिश कर रहे हैं।