लगातार ऑटो सेक्टर में हो रहे इनोवेशन के बाद मारुति सुजुकी ने भी अपने गाड़ियों को पहले डीजल से हटाकर सिर्फ पेट्रोल में लाया था. मारुति सुजुकी ने उसके बाद S-CNG टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां सड़कों पर उतारी और अब मारुति सुजुकी पेट्रोल और बैटरी के हाइब्रिड कॉन्बिनेशन को सड़कों पर उतार रही है.
Maruti Hybrid Cars onRoad
हाइब्रिड गाड़ियों के शोरूम में आने के साथ ही लोगों में सीएनजी और सादा पेट्रोल गाड़ियों की रूचि कम हो जाएगी. इसका सीधा प्रभाव यह होगा कि लोगों में हाइब्रिड गाड़ियां ज्यादा दिखेंगे वहीं सादे पेट्रोल गाड़ियों को बेचने के लिए शोरूम पर मशक्कत करना होगा.
हाइब्रिड गाड़ियों में ज्यादा माइलेज होता है.
हाइब्रिड गाड़ियां ज्यादा जल्दी पिकअप और पावर पकड़ सकते हैं.
जरूरत पड़ने पर शहर में केवल इलेक्ट्रिक मोड में स्विच कर गाड़ी चला सकते हैं.
गाड़ी चलने के दौरान बैटरी भी चार्ज होते रहता है.
चार्ज होने के उपरांत बैटरी से गाड़ी को पावर मिलते रहता है.
मारुति सुजुकी ने अपने Vitara के हाइब्रिड वर्जन को लांच कर दिया है और इसकी बिक्री काफी धड़ल्ले से हो रही है. गाड़ी में हाइब्रिड इंजन लगने से माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. साथ ही साथ ज्यादा माइलेज के लिए सीएनजी जैसे बड़े टैंक डिक्की में लेकर नहीं घूमना पड़ता है.
Maruti Nov offers for Sale
मारुति नवंबर में बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों पर कुछ ऑफर को इस प्रकार जारी किया है.
Maruti Suzuki Cars | November 2022 Discount Offers |
Alto 800 | Rs 34,000 |
Alto K10 | Rs 50,000 |
Celerio | Rs 44,000 |
Eeco | Rs 13,000 |
S Presso | Rs 49,000 |
Wagon R | Rs 40,000 |
Maruti Swift | Rs 35,000 |
Maruti Dzire | Rs 25,000 |
Maruti Brezza | NIL |
Maruti Ertiga | NIL |