महिला यात्री को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
दुबई से आने वाली एक महिला यात्री को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा है। महिला पर दुबई से सोना तस्करी का आरोप लगा है। महिला पर शक होते ही उसे रोककर पूछताछ की गई और जांच शुरू कर दी गई। बाद में पता चला कि वाकई में महिला के पास लाखों का सोना था।
महिला के पास 27 लाख रुपए का सोना बरामद
बताते चलें कि महिला के पास करीब 654 gms. सोने का पेस्ट बरामद हुआ है जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है। इस मामले में जांच जारी है।
दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
https://gulfhindi.com/uae-gold-imports-limit-info/
नई तकनीक का होता है इस्तेमाल
खाड़ी देशों से सोना लाने पर लिमिट लगाया गया है ताकि तस्करी पर लगाम लगाया जा सके। इसके बावजूद भी कई लोगों की गिरफ्तारी होती है जो दुबई आदि स्थानों से तस्करी की कोशिश करते हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बचना है और आरोपी पकड़े जाते हैं। सुरक्षाकर्मियों के अलावा एयरपोर्ट पर नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
@AirportGenCus intercepted an Indian pax travelling from Dubai and recovered gold paste concealed in her body, with gross wt. of 654 gms. and value of Rs 27 lakh (approx.). The said smuggled gold has been seized and further investigation is on. pic.twitter.com/BuXML7gjfz
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) January 3, 2023