दुबई जाने के लिए निकली महिला पहुंची पाकिस्तान
जरा सोचें, अगर कोई व्यक्ति विदेश में काम करने जाता है और वहां लापता हो जाता है तो उसके परिवार में क्या बितती है। भारत से करीब 20 साल पहले दुबई में काम करने गई महिला खो गई थी। उनके घर वालों ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार वह हार मानकर बैठे गए।
लेकिन अचानक 20 साल बाद जब उनकी खबर मिली तो सभी हैरान रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
क्या है माजरा?
मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय Hamida Bano वर्ष 2002 में घरेलू कामगार के तौर पर काम करने के लिए दुबई जाने वाली थीं। लेकिन एजेंट की धोखेबाजी के कारण वह पाकिस्तान चली गईं।
वह पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने लगी और वहीं एक व्यक्ति से शादी भी कर ली। हालांकि, अब उनके पति नहीं हैं लेकिन उन्हें उनसे एक बच्चा है।
पाकिस्तान के एक एक्टिविस्ट Waliullah Maroof ने उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों से भारत में उनके परिवार को मिलाने में मदद करने की अपील की।
बेटी ने व्यक्त की खुशी
YouTube की मदद से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने खूब शेयर किया। महिला की बेटी Yasmeen Bashir Shaikh को जब इसकी जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि अपनी माता को जीवित जानकर वह काफी खुश हैं। वह अब उन्हें भारत में लाने की तैयारी करेंगी।