बैंक लॉकर सुरक्षित समझकर रखते हैं कीमती सामान
बैंक के लॉकर में कोई भी व्यक्ति अपना सामान सुरक्षा के लिए रखता है। उसे लगता है कि यहां पर उसे सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। हालांकि बैंकों के द्वारा सुरक्षा की गारंटी अवश्य दी जाती है लेकिन कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते हैं जो चौंकाने वाले होते हैं और ग्राहकों का विश्वास डगमगाने लगता है। कानपुर के किदवईनगर में ऐसा ही मामला देखने को मिला है।
2020 के बाद नहीं खोला गया था लॉकर
दरअसल यहां के बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एक महिला ने डेढ़ करोड़ से अधिक रकम का सोना रखा था। पीड़िता ने वर्ष 2017 में इस बैंक ब्रांच में लॉकर लिया था और इसमें अपना सोना रखा था। आखिरी बार इस लॉकर को वर्ष 2020 में खोला गया था।
RBI से आ रहा था मैसेज
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले से आरबीआई की तरफ से बैंक लॉकर की जांच का मैसेज आने लगा था जिसके बाद वह परेशान होकर आखिर बैंक में लॉकर जांच करने के लिए आईं। लेकिन जब चाबी लॉकर में डाली गई तो घूम गई और सभी स्क्रू ढीले पड़े थे। अंदर सोने के बजाए स्क्रू रखे थे। इसके बाद पीड़िता के होश उड़ गए। तुरंत बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। मामले की जांच हो रही है।