कुवैत के Public Authority for Manpower (PAM) ने पिछ्ले महीने ही बता दिया था सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे प्रवासी अपना वर्क परमिट प्राइवेट कार्यालयों के लिए बदल सकते हैं। बुधवार को आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि प्रवासियों की रेसिडेंसी परमिट को जल्द ही रिन्यू करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि यह नियम उन्हीं पर लागू होगा जिनके पास investor residency होगा या किसी commercial business में पार्टनर होंगे। वहीं ministries, agencies, public institutions, dependent visa वाले वर्क परमिट को ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
अभी फिलहाल जो प्रवासी कुवैत में है, उन पर ही यह नियम लागू
बता दें कि government contracts और small to medium enterprises (SMEs) में काम करने वाले अपने वीजा को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अभी फिलहाल जो प्रवासी कुवैत में है, उन पर ही यह नियम लागू होता है।