शुक्रवार को Emirates News Agency (WAM) ने बताया कि अबू धाबी में जो भी वाहन चालक शॉपिंग या दूसरे काम के दौरान अपने वाहन का इंजन चालू रखते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की रकम Dh500 होगी।
इस हरकत की वजह से वाहन चोरी को बढ़ावा मिलता है
पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सावधान करते हुए बताया कि इस हरकत की वजह से वाहन चोरी को बढ़ावा मिलता है। ज्यादातर देखा जाता है कि एटीएम, शॉपिंग मॉल्स और पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ियों का इंजन चालू ही छोड़ दिया जाता है।
यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है
The Traffic and Patrols Directorate ने भी लोगों को ऐसी हरकत न करने का सुझाव दिया है। खासकर तब जब उनके बच्चे वाहन के अंदर हो। यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।