बिना जॉब ऑफर और वर्क वीजा के भी विदेश में कर सकते हैं काम
अगर आप विदेश में काम करने का सपना देखते हैं लेकिन आपके पास जॉब ऑफर नहीं है और न ही आपके पास वर्क वीजा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई देशों में job seeker visa की भी व्यवस्था होती है, जिसकी मदद से आपको उन देशों में काम करने का मौका मिल सकता है। कुछ चुनिंदा शर्त जैसे कि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फाइनेंशियल कैपेसिटी और वैध पासपोर्ट के साथ जॉब सीकर वीजा की अनुमति मिल जाती है। वहां जाकर अपनी रुचि के हिसाब से अपना बेस्ट दे सकते हैं।
इन देशों में है जॉब सीकर वीजा की व्यवस्था
Austria ऐसे देशों में शामिल है जो हाई लेवल क्वालिफिकेशन वाले थर्ड कंट्री सिटीजन को जॉब सीकर वीजा की सुविधा दे रहा है। इस वीजा पर ऑस्ट्रिया में जॉब ढूंढने के लिए 6 महीने तक रहा जा सकता है। आवेदक का 70 points होना आवश्यक है। इस दौरान जॉब मिल जाने के बाद आवेदक Red-White-Red card के लिए अप्लाई कर सकता है जो कि वर्क और रेसिडेंट परमिट होता है। इसकी वैधता आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
Germany भी 9 महीने के लिए जॉब सीकर वीजा की सुविधा देता है। जर्मनी में काम करने के लिए वीजा रिक्वायरमेंट, कम से कम 5 साल का अनुभव, फाइनेंशियल प्लानिंग, एकेडमिक क्वालिफिकेशन का प्रूफ की जरूरत होगी। संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
इसके अलावा Sweden भी लोगों के लिए job seeker visa की सुविधा दे रहा है। यहां भी इस वीजा के लिए आवेदन के लिए हाई लेवल क्वालिफिकेशन, अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग, हेल्थ इंश्योरेंस और वैध पासपोर्ट की जरूरत होगी। यह परमिट 3 से 9 महीने तक के लिए दिया जाता है।