ट्रैवल प्लानिंग को लेकर झूठी कहानी सुनाई
Ras Al Khaimah में एक कामगार पर अपने स्पॉन्सर के साथ चीटिंग करने का आरोप लगा है। आरोपी ने अपने ट्रैवल प्लानिंग को लेकर झूठी कहानी सुनाई और पैसे ऐंठ लिए।
क्या है माजरा?
काम करने वाली महिला ने बताया कि उसका बेटा बीमार है और वह उसे मिलने के लिए अपने देश जाने वाली है। स्पॉन्सर में उसके लिए Dh300 में दुबई एयरपोर्ट के लिए टैक्सी बुक करा दी। लेकिन महिला एयरपोर्ट पर जाने के बजाय अपने घर दुबई में ही चली गई।
स्पॉन्सर को जब इस बात का पता लगा तो उसने पुलिस में इस बात की शिकायत की। कामगार पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगा है और उसे Dh4,800 स्पॉन्सर को देने का आदेश दिया गया है जिसे स्पॉन्सर ने उसके यात्रा की व्यवस्था के लिए खर्च किया था।