पूरी खबर एक नजर,
- वाहन की टंकी फुल करने के लिए 200 fils देना होगा
- कामगारों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है
वाहन की टंकी फुल करने के लिए 200 fils देना होगा
KUWAIT में वाहन की टंकी फुल करने के लिए 200 fils देना होगा। जी हां, अगर कुवैत में फ्यूल लेने के लिए जाते हैं तो या फिर self-service stations की मदद ले नहीं तो कामगार से फ्यूल लेने पर 200 fils का शुल्क देना होगा।
कुवैत में अभी फिलहाल कामगारों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है
बताते चलें कि कुवैत में अभी फिलहाल कामगारों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण फ्यूल स्टेशन पर भी कामगारों की कमी लोगों को खल रही है और मजबूरी में self-service stations का सामना करना पड़ रहा है।
कहा गया है कि कामगारों की संख्या 50 फीसदी से भी कम हो चुकी है। कामगारों की संख्या 850 से 350 हो गई है। हालांकि, बुजुर्ग, महिला और स्पेशल नीड वालों को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और यह नियम तत्कालीन रूप से लागू होगा जब तक कामगारों की संख्या नॉर्मल नहीं हो जाती है।