कोलकाता के ईडन गार्डन्स: सेमीफाइनल के टिकटों की घोषणा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर होने वाले आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपए खर्च करने होंगे। यह सूचना सोमवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने दी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले और सेमीफाइनल की टिकट कीमतें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले और सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपए (अपर टीयर) से 3000 रुपए (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे। इन दो मुकाबलों के लिए अन्य टिकट 1500 रुपए (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपए (सी, के ब्लॉक) के होंगे।

ईडन गार्डन्स: विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी

ईडन गार्डन्स स्टेडियम को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। इस स्टेडियम में 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। बांग्लादेश और पहले क्वालीफायर के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट की कीमत सबसे कम 650 रुपए (अपर टीयर) होगी। इसके अलावा अन्य टिकट 1000 रुपए (डी एवं एच ब्लॉक) और 1500 रुपए (बी, सी, के, एल ब्लॉक) के होंगे।

पाकिस्तान के दो मुकाबलों की टिकट कीमतें

इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के दो मुकाबलों के टिकट 800 रुपए (अपर टीयर) 1200 रुपए (डी, एच ब्लॉक), दो हजार रुपए (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपए (बी, एल ब्लॉक) होंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी तालिका

मुकाबला अपर टीयर डी, एच ब्लॉक सी, के ब्लॉक बी, एल ब्लॉक
भारत व दक्षिण अफ्रीका / सेमीफाइनल 900 रुपए 1500 रुपए 2500 रुपए 3000 रुपए
बांग्लादेश व पहला क्वालीफायर 650 रुपए 1000 रुपए 1500 रुपए NA
पाकिस्तान व इंग्लैंड / बांग्लादेश 800 रुपए 1200 रुपए 2000 रुपए 2200 रुपए

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.