Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन जल्द ही होगा लॉन्च
भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की कई डिटेल लीक हो गई है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़े दिन इंतजार के बाद नया स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को एक नए कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 12 जून को इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
आखिर क्या खासियत होगी Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन की?
इस Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें फर्स्ट फ्लोटिंग कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3000nits की ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सहित 12 बिट्स ओएलईडी वाली 6.55 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा।
बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में शानदार बैटरी बैकअप दी जाएगी। 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4700mAh बैटरी दी जायेगी। 50MP का मेन कैमरा भी दिया जाएगा। 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP ड्यूल कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा।