Xiaomi ने Redmi Note 14 series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ तीन स्मार्टफोन शामिल किया गया है। इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Redmi Note 14 vanilla variant की कीमत ₹21,999, Redmi Note 14 Pro model की कीमत ₹28,999 और Redmi Note 14 Pro, की शुरुवाती कीमत ₹34,999 हो सकती है।
क्या हैं इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2,100 nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-inch AMOLED display दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra processor दिया गया है। इसमें 50MP primary sensor दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। इसमें 45W fast charging सपोर्ट वाली 5,110mAh की बैट्री दी गई है।
Redmi Note 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67-inch 1.5K AMOLED डिस्पले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 processor से लैस हो सकता है। इसमें 50MP primary sensor और 20MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh बैट्री दी गई है।