Xiaomi SU7: 29 मार्च 2024 को शाओमी (Xiaomi) कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच किया। इसको लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लॉन्च होते ही इस गाड़ी ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सिंगल चार्ज करने पर इसमें 830 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
Xiaomi SU7: लॉन्च होते ही इस पर टूट पड़े ग्राहक
- 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया
- लॉन्च होते ही टूट पड़े ग्राहक
- 4 मिनट में 10,000 यूनिट बुक
- 7 मिनट में 20,000 यूनिट बुक
- 27 मिनट में 27,000 यूनिट बुक
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च होते ही इस पर ग्राहक टूट पड़े। 4 मिनट में इसे 10,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिली। जब की 7 मिनट में इसे 20,000 यूनिट की बुकिंग मिली और इसके साथ ही 27 मिनट के अंदर इसको 50,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिली।
चार्जिंग और टॉप स्पीड:
- 0 से 100 Km/h सिर्फ 5.3 सेकंड में
- टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा
- 486V और 871V चार्जिंग का सपोर्ट
- सिर्फ 15 मिनट चार्ज में 315Km रेंज
यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा सिर्फ 5.3 सेकंड में पहुंच जाती है। इसकी जो टॉप स्पीड है वह 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। यामाहा एडवांस्ड 486 वोल्ट और 871 वोल्ट चार्जिंग आर्किटेक्चर को सपोर्ट करती है जिससे यह 350 से लेकर 150 किलोमीटर रेंज के लिए सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाती है।
कीमत और उपलब्धता:
- सिर्फ चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध
- यह गाड़ी भारत में लॉन्च नहीं हुई
- इसे भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा
- कीमत 25 लाख से शुरू होती है
अभी यह गाड़ी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह सिर्फ चीन में ही खरीदने के लिए अवेलेबल है। इसे बाहर की और भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। चीन में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 215,990 चीनी युवान से शुरू होती है। अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो लगभग 25 लाख बनती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 40 लाख से शुरू होती है।