अबु धाबी पुलिस ने जारी किया अपडेट
अबु धाबी में सोशल मीडिया पर कई सड़क के स्पीड लिमिट में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को Abu Dhabi Police ने के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही यह खबर फ्रॉड है। अमीरात के मेजर रोड पर स्पीड लिमिट में बदलाव की खबर फर्जी है।
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए जारी किया अपडेट
कई पोस्ट में social media platform X पर यह कहा गया है कि Sheikh Khalifa bin Zayed International Road “Mafraq – Al Ghuwaifat” के स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है। इस तरह के भ्रामक मैसेज तेजी से लोगों के पास पहुंच रहे हैं।
क्या है सच्चाई?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। Sheikh Khalifa bin Zayed International Road पर स्पीड लिमिट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस रोड पर अधिकतम
स्पीड 160kmph तय किया गया है। लोगों को भी इस तरह के मामले में जिम्मेदाराना रवैया अपनाना चाहिए।