दो पहिया वाहन खरीदते समय आपके दिमाग में कम बजट और ज्यादा माइलेज का सपना हमेशा रहता है और साथ ही साथ 2 पावर भी खोजते हैं ताकि शहरों में और लंबी दूरी दोनों के लिए गाड़ियां खींची जा सके. ऐसी स्थिति में लोग 125cc की गाड़ियों को ज्यादा तरजीह देते हैं और उसमें Honda Activa 125, TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125 के नाम काफी पॉपुलर है.

 

सब के रिकॉर्ड से ज्यादा है Yamaha का माइलेज.

बढ़िया दो पहिया वाहन बनाने में यामहा का कोई जोड़ नहीं है और माइलेज के मामले में शायद आपको नहीं पता है तो जान लीजिए कि यामाहा की स्कूटी जो 125cc इंजन के साथ उपलब्ध है वह सबसे ज्यादा माइलेज और पावर मुहैया कराती है.

Yamaha के इस स्कूटी का नाम Fascino हैं. यह स्कूटर 125cc होने के साथ ही साथ महज 99 किलोग्राम का है और इसकी माइलेज कम से कम 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है. जो कि अन्य इस सेगमेंट में आने वाले सारे स्कूटर से ज्यादा है.

उपलब्ध है एकदम बजट में.

अब अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह स्कूटर काफी बजट में उपलब्ध है और इसकी शोरूम कीमत महज ₹70000 है. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टैक्स के वजह से ऑन रोड कीमत है अलग-अलग है. कई जगह पर यह ऑन रोड ₹78000 से शुरू हो जाती हैं.

अगर आप इसे ईएमआई के तौर पर लेना चाहते हैं तो आप महज 1539 Rs के EMI पर 5 साल के लिए यह स्कूटर ले सकते हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।