यस बैंक शेयर शेयर आज इंट्राडे में 10% तक ऊपर गए और बंद होते होते बैंक ने अपने निवेशकों को आज 9.12% का मुनाफा दिया. यह शेयर जहां कल 15.35 रुपए का था वहीं आज 16.75 रुपए पर बंद हुआ. बैंक में अपने कुछ आंकड़े जारी किए थे और तिमाही नतीजे 22 अप्रैल को जारी करने का खुलासा किया है जिसके बाद बैंक के शेयर काफी तेजी से आज ऊपर चढ़ गया.
Yes Bank के शेयर आज ऊपर इस कारण आये.
हम लोगों ने जब विशेषज्ञ से मार्केट बंद होने के बाद बात किया तब हमारी टीम ने पाया कि यह Upward Yes Bank Trend बैंक के द्वारा जारी किए गए शेयर होल्डर की संख्या के कारण से आया है। बैंक ने शेयर होल्डर ओं की संख्या को जारी करते हुए 50.74 लाख बताया है जिसके बाद बाजार में बैंक के ऊपर निवेश करने को लेकर निवेशकों में सकारात्मक चीजें फैल गई और आज सुबह बैंक के शेयर काफी तेजी से ऊपर भाग गया।
क्या Yes bank का शेयर अभी खरीदना चाहिए।
कई ब्रोकरेज कंपनियों ने यस बैंक में अपने शेयर को ले रखा है. लंबे समय की बात करें तो आप यह शेयर खरीद सकते हैं लेकिन इस शेयर को केवल आज के आए हुए उछाल के कारण लेना उचित नहीं होगा. लंबे समय के लिए कई एक्सपर्ट के अनुसार यह एक अच्छा शेयर हो सकता है लेकिन आगे का लुक 22 अप्रैल को आने वाले नतीजे भी तय करेंगे।
Yes Bank के शेयर होल्ड करे या बेंचें ?
विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर आप लंबे समय का रुख देखते हैं तो इस शेयर को होल्ड कर रख सकते हैं लेकिन अगर आपको आज के उछाल से आपके टारगेट का लाभ मिल चुका है तो आप शॉर्ट टर्म के लिए एग्जिट कर सकते हैं।