Honda Elevate: Honda कंपनी की अपकमिंग गाड़ी हौंडा Elevate का ग्लोबल डेब्यु 6 जून को होना है और उससे पहले ही अनऑफिशियली हौंडा कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी की बुकिंग ओपन हो गई है और इस गाड़ी का बुकिंग टोकन अमाउंट ₹21,000 है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देगी और यह गाड़ी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर करी जाएगी और इस गाड़ी की डिलीवरी अगस्त 2023 के से हो जाएगी।
Honda Elevate Expected Price
हौंडा कंपनी की अपकमिंग Elevate SUV के एक्सटीरियर में आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा लेकिन वह Single-pane सनरूफ होगा और आपको इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS (Advanced driver-assistance systems) वाला फीचर भी दिया जाएगा और इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन भी ऑफर करी जाएगी और इस गाड़ी की जो एक्सपेक्टेड स्टार्टिंग प्राइस है वह 11 लाख (ex-showroom) रुपए से शुरू हो सकती है।
Toyota की यह गाड़ी अप्रैल में बिकी है सबसे ज्यादा, Fortuner को खरीदना नहीं कर रहे हैं पसंद
Honda Elevate Features
यह गाड़ी 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी लेआउट के साथ आएगी और आपको इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा और सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) 360-डिग्री कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे।