जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई है एक सेवा
अबु धाबी में जरूरतमंदों के लिए नई सेवा शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार Zayed Higher Organisation के द्वारा एक आधिकारिक चैनल लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से चाइल्ड प्रोटेक्शन से जुड़े मामलों का समाधान किया जायेगा। Emirati Children’s Day के मौके पर ZHO ने इस बात की जानकारी दी है।
ZHO के द्वारा शुरू किए गए इस पहल की मदद से जरूरत मंद बच्चों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। यह सलाह दी गई है कि अगर किसी जरूरत मंद बच्चे के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार होता है तो तुरंत इसकी सूचना ZHO तक पहुंचाएं।
कहां कर सकते हैं शिकायत?
इस तरह की शिकायत के लिए email address (pod.cp@zho.gov.ae), या WhatsApp service (0542003366) का सहारा ले सकते हैं। आसानी से आप यहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बच्चों के साथ किसी तरह के गलत व्यवहार या एब्यूज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पहल की मदद से बच्चों के खिलाफ हो रहे जुर्म में कमी लाई जा सकेगी।