होली के मौके पर घर वापसी के लिए अगर टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रेन नहीं तो ट्रेन की कीमत में ही फ्लाइट टिकट की बुकिंग की जा सकती है। त्योहार के समय टिकट मिलने में अक्सर परेशानी हो जाती है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंडिगो के द्वारा बंपर फ्लाइट सेल की घोषणा की गई है।

IndiGo ने लॉन्च किया “होली गेटअवे सेल”
दरअसल इंडिगो एयरलाइन के द्वारा “होली गेटअवे सेल” लॉन्च किया गया है जिसके बाद ग्राहकों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यानी कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो उसी कीमत में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं।
कब तक खरीद सकते हैं Ticket?
बताया गया है कि यात्री फ्लाइट की टिकट 12 मार्च 2025 तक खरीद सकते हैं। इस सेल में यात्रियों को मात्र ₹1,199 में ही टिकट मिल रही है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 17 मार्च 2025 से लेकर 21 सितंबर 2025 तक यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान कम फ्लाइट टिकट के साथ कई और भी सुविधाएं मिल रही हैं जैसे कि प्री-पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 20% तक की छूट दी जा रही है।





