Airport से तीर्थ यात्रियों का जत्था मदीना के लिए रवाना हुआ
गुरुवार 9 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मदीना के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था 2:20 am में रवाना हुआ। Delhi State Haj committee chairperson Kausar Jahan ने इस बात की जानकारी दी है कि 9 मई को सुबह 2:20 am में Haj 2024 के लिए 285 लोगों का पहला जत्था मदीना के लिए 2:20 am में निकला।
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस साल करीब 16500 तीर्थ यात्री हज पर जाएंगे। Secretary of Consular, Passport, Visa and Overseas Indian Affairs, Muktesh K Pardeshi ने 7 मई को मदीना और जेद्दाह में हज 2024 की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है।
मीटिंग के दौरान तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने पर हुई बातचीत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Muktesh K Pardeshi और सऊदी के Vice Haj Minister Abdul Fattah Mashat के बीच मीटिंग भी हुई है और इस दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर बातचीत हुई है।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1787576220982411431