संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाने वाले Dubai Duty Free Millennium Millionaire के लेटेस्ट ड्रॉ में भारतीय प्रवासियों के दो समूह ने $1 million जीत लिया है। इस लकी ड्रा का आयोजन बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किया गया था।
भारतीय प्रवासियों के समूह ने जीता ईनाम
बताते चलें कि Fayad Ahamed नामक दुबई में रहने वाले 40 वर्षीय प्रवासी ने $1 million का ईनाम जीत लिया है। उन्हें यह जीत ticket number 3266 पर हासिल हुई है जो कि उन्होंने 16 नवंबर को खरीदा था। वह दुबई में पिछले 12 साल से रह रहे हैं और अपने 10 मित्रों के साथ मिलकर टिकट खरीदते हैं। पिछले तीन सालों से अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुबई ड्यूटी फ्री का टिकट खरीद रहे हैं।
इनके अलावा Vinod Puthiya Purayil नमक 29 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने भी $1 million का इनाम जीत लिया है जो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था। यह टिकट उन्होंने 30 नवंबर को ऑनलाइन खरीदा था। वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिछले 4 सालों से टिकट खरीद रहे हैं। वह जल्दी पिता बनने वाले हैं और इस बात से काफी खुश है कि उन्होंने इस खास मौके पर इतना बड़ा इनाम जीत लिया है।