बड़ी संख्या में भारतीय तीर्थ यात्री सऊदी मक्का और मदीना में तीर्थ के लिए जाते हैं। सऊदी के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए हज कोटा फिक्स किया जाता है। इस साल भी सऊदी के द्वारा भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए हज कोटा फिक्स किया गया है। सोमवार को राज्यसभा में सरकार के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि Haj Committee of India (HCoI) और Haj Group Organisers (HGO) के बीच सऊदी के द्वारा 1,75,025 pilgrims के लिए कोटा तय किया गया है।
तीर्थ यात्रियों को करना होगा नियमों का पालन
हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि उन्हें वहां पर पहुंचने के लिए तय किए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही वहां पर पहुंचने के बाद कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है जैसे कि साफ-सफाई मेंटेन रखना, किसी भी फ्रॉड वीजा पासपोर्ट के साथ यात्रा न करना, महिलाओं के लिए उचित परिधान का इस्तेमाल आदि का पालन भी जरूरी है।
हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए इन गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।