एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) जल्द ही देशभर के बड़े हवाई अड्डों पर ऐसे कैफे (कैन्टीन) खोलने जा रही है, जहाँ यात्रियों को किफायती दरों पर चाय, कॉफी, समोसा और अन्य स्नैक्स मिलेंगे। यह पहल कोलकाता एयरपोर्ट पर किए गए सफल प्रयोग के बाद देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी लागू की जा रही है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर सफल रहा प्रयोग
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ ने एक महीने में ही बड़ी सफलता हासिल की।
- रोजाना औसतन 900 से अधिक यात्री इन सस्ते कैफे का लाभ उठा रहे हैं।
- यहाँ 10 रुपये में पानी या चाय मिलती है, और क़रीब 10-20 रुपये में कॉफी व समोसा उपलब्ध हैं।
जल्द खुलेंगे 20-30 एयरपोर्ट पर कैफे
- AAI के अधिकारियों का कहना है कि मार्च-अप्रैल से देश के 20-30 अन्य एयरपोर्ट पर ये कैफे शुरू होंगे।
- इसके बाद जून-जुलाई तक इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है।
महंगे खाने की शिकायत के बाद उठाया कदम
- पिछले कुछ वर्षों से यात्रियों की शिकायत रही है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी मिलती हैं।
- इसी को देखते हुए AAI ने किफायती कैफे खोलने की पहल की है, ताकि आम लोग भी सस्ते और स्वादिष्ट स्नैक्स का लुत्फ़ उठा सकें।
इस नई पहल से हवाई यात्रा करने वाले ट्रांजिट यात्री, परिवार, बिज़नेस ट्रैवलर्स सभी को फ़ायदा होगा और उन्हें अब अतिरिक्त खर्च की चिंता नहीं रहेगी।