काफी सावधानी बरतने की है जरूरत
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और उनके साथ ठगी की कोशिश करते हैं। इसीलिए अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो उसे बेहद ही सावधानी बरतनी चाहिए वरना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
तेजी से फैल रही है खबर
बताते चले कि एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि आपको भी “आबकारी विभाग रोजगार योजना” के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। लेकिन उम्मीदवारों से नियुक्ति से पूर्व 1,390 रुपए का पंजीकरण शुल्क मांगा जा रहा है।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने जांच में इस खबर को झूठा पाया है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है और कोई भी नियुक्ति पत्र नहीं बांटा जा रहा है। आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो सावधान रहें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1798692310601077132?s=08