गुरुवार को रियो डी जनेरियो से साओ पाउलो जा रही फ्लाइट में बैठे लोगों की जान बाल बाल बची है। दरअसल यात्री LATAM एयरलाइन्स के A321 विमान से सफर कर रहे थे इसी दौरान उनका विमान एक पक्षी से टकरा गया।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ अगला हिस्सा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान पक्षी से टकरा गया था। इस विमान में करीब 200 यात्री सवार थे और राहत की बात है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्हें फिर दूसरे विमान से सुरक्षित साओ पाउलो भेजा गया। यात्रियों की जान बाल बाल बचाई गई है ऐसा होने से बड़े हादसे की संभावना थी।
पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुके हैं जिसमें पक्षी से टकराने के बाद तुरंत विमान कोई इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हाल ही में ब्राजील में इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें एक छोटे विमान के कॉकपिट से बड़ा गिद्ध टकरा गया था।