बिहार का सबसे प्रमुख शहर पटना राजधानी के तौर पर जानी जाती है. बिहार के अन्य शहरों में जहां विकास की गति काफी लग रही है वहीं पटना हर साल कई किलोमीटर के दायरे में है बढ़ते जा रहा है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य या अन्य शहरी सेवाएं सब कुछ पटना में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं और इसके कारण पूरे राज्य भर के लोग पटना से कनेक्ट रहना चाहते हैं.
इसी क्रम में अब पटना के अगल-बगल के शहर को डेवलप करने के बजाय उन्हें डायरेक्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराने को लेकर प्रायोरिटी दी जा रही है. उदाहरण के तौर पर बेटा और आर को मेट्रो से कनेक्ट करने की प्लानिंग चल रही है तो वहीं अब हाजीपुर को भी पटना के साथ सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा जा रहा है.
अब इस नए अध्याय में मुजफ्फरपुर का नाम जुड़ गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुजफ्फरपुर स्टेशन के दौरे के दौरान कई घोषणाएं की गई जिसमें सबसे प्रमुख मुजफ्फरपुर पटना कनेक्टिविटी को माना जा रहा है. रेल मंत्री ने घोषणा करते हुए बताया है कि मुजफ्फरपुर और पटना के बीच नमो भारत रेलवे ट्रेन का संचालन होगा जो इंटरसिटी मेट्रो के दर्ज पर काम करेगा और लोगों को दिन प्रतिदिन के यातायात के लिए नई सुविधा प्रदान करेगा.
इस नई ट्रेन के संचालन के शुरू होने के साथ ही लोग महाराज आधे घंटे से 45 मिनट में पाटलिपुत्र जंक्शन से मुजफ्फरपुर पहुंच सकेंगे. इतना ही नहीं ट्रेनों की ट्रिपिंग ज्यादा होगी जिसके वजह से लोगों को लगभग हर समय मेट्रो के भांति ट्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी.