महिला के साथ की गई ठगी
बेंगलुरु में एक महिला के साथ फ्रॉड की घटना सामने आई है जिसके बाद महिला ने लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करने की सलाह दी है। महिला ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया था जो कि बुजुर्ग लग रहा था और उसने बताया कि वह महिला के पिता को पैसे भेजने की कोशिश कर रहा है लेकिन ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पा रहा है।
इसके बाद व्यक्ति ने कहा कि महिला के पिता को पैसे ट्रांसफर ना होने की स्थिति में वह महिला को पैसे ट्रांसफर कर देगा। महिला को इसके बाद एक के बाद एक मैसेज आए जिसमे पहले 10 हज़ार और दूसरी बार 30 हज़ार रुपए भेजे गए।
फिर कहा 3 हज़ार के बदले भेज दिया 30 हज़ार
फिर यह जानकारी दी गई है कि उस व्यक्ति ने कहा कि महिला को वह ₹3000 ट्रांसफर करना चाहता था लेकिन गलती से ₹30000 हो गए। उसने कहा कि बाकी की रकम को महिला को ट्रांसफर करना होगा।
फ्रॉड का है तरीका
बताते चलें कि यह एक फ्रॉड का तरीका है जिसमें लोगों के साथ ठगी की जाती है। आपके पास भी अगर इस तरह का कॉल या आपके अकाउंट में पैसे आते हैं तो उन पैसों को वापस लौटने की गलती ना करें क्योंकि इससे आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाएगा। इसकी शिकायत पुलिस में करें।