बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि विभाग में क्षेत्र सहायक (Field Assistant) पदों पर नौकरी की वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
कब से कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि आवेदन की शुरुआत 25 अप्रैल 2025 से होने वाली है। इसके जरिए कुल 201 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो कि सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 540 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 135 रुपये है।
आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपनी उम्र सीमा का ख्याल रखना होगा। अभी देखा कि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 से 40 तय की गई है। यानी कि अधिकतम उम्र पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 है। उम्मीदवार के पास आईएससी (ISC) या कृषि डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।