भारतीय कामगार के एक दस साल का भारतीय लड़का संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह इससे उसके फ़्लैट में वह मृ’त पाया गया. अमीरात की पुलिस ने इस बाबत पुष्टि किया है. पुलिस विभाग ने शुरुआती दौर में इसके पीछे के कारण इन खुलासों के ऊपर कोई भी बातें सामने नहीं रखा हैं.

David Punnakkal छठी क्लास में रियान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाला छात्र था और वह भारत के केरला राज्य के कन्नूर ज़िले से ताल्लुक़ रखता है. पुलिस ने इस बाबत जानकारी मंगलवार को जारी की है और बताया कि मौक़े की जानकारी मिलते ही पारा मेडिकल टीम और पुलिस की पेट्रोलिंग यूनिट मौक़े पर तुरंत पहुँचीं लेकिन उस वक़्त तक काफ़ी देर हो चुकी थी और वह मेरी हो चुका था.

पार्थिव शरीर को फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेज दिया गया है ताकि इसके पीछे कई बातों का ख़ुलासा हो सके और इसके साथ ही Al Gharb पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और उसके साथ ही बच्चे के माता पिता और उनके संबंधियों से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

मामले में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आधिकारिक वेबसाइट www.gulfhindi.com पर आ सकते हैं. अगर किसी के पास इस मामले की और अधिक जानकारी इस मौजूदा वक़्त में हैं कॉमेंट करके ज़रूर साझा करें.GulfHindi.com
दुबई आने जाने वाले लोगो के लिए चालू हुआ VISA या Travel Ban को एयरपोर्ट पहुचने से पहले चेक करने का सुविधा.
दुबई पुलिस ने लोगों के लिए बहुत ही काम की नई मुफ्त ऑनलाइन सेवा शुरू की है। अब कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में अपना ट्रैवल...
Read moreDetails


