ओमान में भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास के जरिए गाइडलाइन जारी किया गया है। कहा गया है कि सेवाएं अब दूसरे स्थान पर ट्रांसफर की जा रही है। उसी स्थान से वीजा और पासपोर्ट संबंधी सेवाएं दी जाएंगी।
नए स्थान पर BLS सेंटर
मस्कट में Embassy of India ने यह घोषणा की है कि 27 मार्च 2025 से Consular Services and Attestation counters को Al Wattaya के BLS सेंटर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अटेस्टेशन सर्विस की शुरुआत 8:00 AM से लेकर 3:30 PM तक दी जाएगी। यह सेवाएं 27 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 के बीच दी जाएगी।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि 1 अप्रैल 2025 से BLS Centre की CPV services लोगों को 7:30 AM से लेकर 6:30 PM प्रदान किया जाएगा। वहीं अटेस्टेशन की सेवाएं 7:30 AM से लेकर 3:00 PM दी जाएगी।