मंगलवार को Ministry of Minority Affairs के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी हज मंत्रालय के द्वारा Haj (Nusuk) Portal को के बात फिर से ओपन करने पर सहमति बन गई है। यह पोर्टल Combined Haj Group Operators (CHGOs) के लिए खोला जा रहा है ताकि करीब 10 हज़ार तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
पिछले सप्ताह यूनियन मिनिस्टर ने किया था सऊदी विजिट
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही Union Ministry of Minority Affairs Secretary Dr Chandra Shekhar Kumar सऊदी विजिट पर गए थे। मंत्रालय के द्वारा सभी CHGOs को यह दिशा निर्देश दे दिया गया है कि वह बिना देरी के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी अधिकारियों के द्वारा पंजीकरण की जो डेट लाइन तय की गई थी उसे CHGOs पूरा नहीं पाया।
इसी कारण से हजारों तीर्थ यात्रियों को उनके हज तीर्थ यात्रा के लिए मीणा कैंप के साथ उनके रहने ट्रांसपोर्ट आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी। लेकिन भारत सरकार के प्रयास के द्वारा सऊदी हज मंत्रालय ने फिर से पोर्टल को ओपन करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद करीब 10 हज़ार तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण हो सकेगा।