गुरुवार को भारत के कई मेजर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कहा गया है कि यह प्रक्रिया प्री वेरिफाइड भारतीय नागरिकों और Overseas Citizen of India (OCI) Card होल्डर्स के लिए मुंबई और चेन्नई सहित 7 एयरपोर्ट के लिए शुरू की जाएगी।
होम मिनिस्टर Amit Shah करेंगे उद्घाटन
इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘Fast Track Immigration’ का उद्घाटन होम मिनिस्टर Amit Shah के द्वारा किया जाएगा। बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है कि गुरुवार को Mumbai, Chennai, Kolkata, Bengaluru, Hyderabad, Cochin और Ahmedabad airports पर इसकी शुरुवात की जाएगी।
दरअसल FTI-TTP को वर्ष 2024 में ही 22 जून को नई दिल्ली के Indira Gandhi International Airport (IGI) के टर्मिनल 3 पर लॉन्च किया गया था। ‘Viksit Bharat’@2047 vision के तहत इस पहल की शुरुवात की गई है ताकि यात्रियों को वर्ल्ड क्लास इमीग्रेशन फैसिलिटी प्रदान की जा सके। इससे आवागमन प्रक्रिया को आसान किया जा सकेगा और यात्रियों के समय की बचत होगी।