आवागमन के लिए शुरू की जाएगी नई विमानें
खाड़ी देशों में काम करने वाले कामगारों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार Shaheed Bhagat Singh International (SBSI) Airport के द्वारा UAE Abu Dhabi के लिए विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। पहले दुबई के लिए विमान का संचालन शुरू किया जा चुका है और अब दुबई के बाद अबू धाबी के लिए भी विमान का संचालन शुरू किया जाएगा।
बताते चले कि एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए विमान का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है और पहली फ्लाइट एक 173 यात्रियों के साथ 2:45 am में रवाना कर दी गई है।
वन वे ट्रैवल के लिए यात्रियों को कितना चुकाना होगा किराया?
बताते चलें कि वन वे ट्रैवल के लिए यात्रियों को 8000 से लेकर 12500 रुपए तक का किराया चुकाना होगा। बताया गया है कि चंडीगढ़ से पहले विमान पूरी तरह से बुक कर ली गई है। चंडीगढ़ से दुबई के लिए विमान का 4:25 pm में प्रस्थान करेगा।