नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में Emiratisation rules का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है। शुक्रवार को Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि मिड 2022 से लेकर 16 मई 2024 के बीच करीब 1300 से भी अधिक प्राईवेट कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।
कंपनियों पर लगाया गया है जुर्माना
मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस नियम उल्लंघन मामले में प्रत्येक कंपनियों पर करीब Dh20,000 से लेकर Dh100,000 तक का जुर्माना लगाया गया है। इन कंपनियों के द्वारा कई कामगारों को अवैध तरीके से हायर किया गया था।
इस बात की जानकारी दी गई है कि करीब 1,379 firms के द्वारा 2,170 UAE nationals को अवैध तरीके से हायर किया गया है। बता दें कि Emiratisation rules के अनुसार प्राइवेट कम्पनियों को हर साल 2 फीसदी अमीराती वर्कफोर्स को बढ़ाना होगा ताकि वर्ष 2026 तक कम से कम 10% तक बढ़ जाए।