सऊदी में Transport General Authority (TGA) के द्वारा टैक्सी राइड को लेकर नया अपडेट जारी किया है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अगर टैक्सी ड्राइवर फेयर मीटर को एक्टिवेट करना भूल जाता है तो उसे यात्री को निशुल्क राइड की सुविधा प्रदान करनी होगी।
TGA के द्वारा जारी की गई है नई गाइडलाइन
बताते चलें कि इस मामले में बयान देते हुए कहा गया है कि यह taxi driver की जिम्मेदारी है कि ट्रिप शुरू होने के बाद वह फेयर मीटर को एक्टिवेट कर दें। अगर वह ऐसा करना भूल जाते हैं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर ड्राइवर फेयर मीटर को एक्टिवेट करना भूल जाता है तो यह यात्री का अधिकार होगा कि वह इस ट्रिप का निशुल्क लाभ उठाए।
दरअसल कई मामलों में देखा गया है कि टैक्सी ड्राइवर फेयर मीटर को जानबूझकर एक्टिवेट नहीं करते हैं और यात्रियों से बड़ी रकम वसूल कर लेते हैं। ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है जिससे निवासियों और प्रवासियों सहित तीर्थ यात्रियों को बेहतर ट्रैवल अनुभव प्रदान किया जा सके। अधिकारियों के द्वारा यह अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं।