अबू धाबी में एक नया डायलिसिस सेंटर खोला गया है जिसमें किडनी आसानी से ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। SEHA Abu Dhabi Dialysis Centre के द्वारा Authority of Social Contribution – Ma’an लॉन्च किया गया है जिसके जरिए लोगों को यह सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकते हैं सोशल कंट्रीब्यूशन
अधिकारियों के अनुसार इसके लिए बनाए गए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के जरिए सोशल कंट्रीब्यूशन भी कर सकते हैं। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकेंगी। अधिकारियों के द्वारा अभी फिलहाल ही ‘From The Community to The Community’ initiative की शुरुआत की गई है। इस सेंटर में मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। जिन मरीजों को इसकी जरूरत है उनकी मदद जरूर की जाएगी।
Ma’an के डायरेक्टर जनरल Abdullah Humaid Al Ameri के द्वारा यह कहा गया है कि जितने भी लोग इसके लिए कंट्रीब्यूट कर रहे हैं आभार है। SEHA Abu Dhabi Dialysis Centre को लेकर सभी उत्साहित हैं। इसकी मदद से नागरिकों को बेहतर हेल्थकेयर सुविधा दी जाएगी।