हज सीजन के दौरान करीब 4000 से अधिक तीर्थ यात्रा हुए बीमार
सऊदी अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस हज सीजन के दौरान करीब 4000 से अधिक तीर्थ यात्रा बीमार हुए और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि Heat exhaustion और sunstroke के कारण इन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कई तीर्थ यात्रियों को हुई थी गंभीर बीमारी
इस बात की जानकारी दी गई कि इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे। इसमें से सभी को तुरंत मेडिकल सेवा प्रदान की गई। इस दौरान 24 open-heart surgeries, 249 cardiac catheterisations, और 1,006 kidney dialysis कराया गया। तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार 17 जून को तापमान 51.8℃ चला गया था।
करीब 22 लोगों की गई है जान
अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस दौरान करीब 22 लोगों की जान चली गई है और इसका कारण भयंकर गर्मी बताया जा रहा है। पिछले साल हज के दौरान करीब 240 लोगों की जान चली गई थी।