सऊदी में यात्रियों के आवागमन को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया गया है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। आवागमन के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।
Airport पर लॉन्च किया गया e-gates
बताते चलें कि सऊदी में यात्रियों के लिए ultra-modern e-gates लॉन्च कर दिया गया है। मक्का इलाके के डिप्टी गवर्नर Prince Saud bin Mishaal bin Abdulaziz के द्वारा जेद्दा के King Abdulaziz International Airport पर नया e-gates system लॉन्च किया गया है। इस सिस्टम में 70 e-gates designed किया गया है।
इसमें मॉडर्न तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फास्टर और सुरक्षित सेवा दी जा रही है। Terminal No. 1 और the Executive Office में e-gates बनाया गया है जिससे यात्रियों का आवागमन तय किया गया है। इससे एयरपोर्ट की कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद मिल रही है। यह ई गेट सिस्टम पहले ही रियाद के King Khalid International Airport और Neom Bay Airport पर लागू कर दिया गया है।