एयरलाइंस के द्वारा अलग-अलग मौके पर यात्रियों के लिए फ्लाईट सेल की घोषणा की जाती है। इसकी मदद से यात्रियों को कई अलग अलग स्थानों पर किफायती कीमत में भ्रमण का मौका मिलता है। दरअसल वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट (Vietjet) के द्वारा होली के सेल की घोषणा की गई है।
होली के अवसर पर मिल रही है छूट
एयरलाइन के द्वारा यात्रियों को होली के अवसर पर छूट दी जा रही है। वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया बेहद ही कम कीमत में शुरू किया जा रहा है। कहा गया है कि इसकी शुरुआत मात्र 11 रुपए से ही की जा रही है। टिकट की बुकिंग तय सीमा के अंदर ही करनी होगी तभी इस छूट का लाभ मिल सकेगा। यह छूट भारत से वियतनाम के सभी रूट्स पर लागू होगा।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
एयरलाइन के द्वारा टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है और आखिरी 28 मार्च तक टिकट खरीदा जा सकता है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 10 मार्च से लेकर 30 सितंबर 2025 तक यात्रा कर सकता है। ध्यान रखना होगा कि ऑफर के किराए पर टैक्स और हवाई अड्डे का अन्य शुल्क लागू होगा।