अगर आप स्टॉक मार्केट में कुछ वैसे शेयर को ढूंढ रहे हैं जो अति उच्च डिविडेंड मुहैया कराते हैं और काफी स्टेबल भी हैं तो ऐसी स्थिति में 10 हाई डिविडेंड पेइंग स्टॉक्स की लिस्ट हमने आपके लिए वित्तीय वर्ष 2024 पर लाया है.
हिंदुस्तान जिंक.
महज पिछले 12 महीने में इस कंपनी ने 75.50 रुपए का डिविडेंड प्रति इक्विटी शेयर दिया है । कंपनी ने अपने निवेशकों को अपने शेयर के ग्रोथ के अलावा 25.7% का डिविडेंड मुहैया कराया है.
सनोफी इंडिया
इस कंपनी ने भी 75.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड जारी किया है और इस कंपनी ने 11.9 प्रतिशत का डिविडेंड लोगों को दिया है.
आरईसी (REC)
इस कंपनी ने पिछले 12 महीने में अपने शेयर मूल्य के ऊपर 13.05 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड पेमेंट किया है और प्रतिशत में बात करें तो इस कंपनी ने 11.3% का डिविडेंड अपने निवेश को लौट आया है,
कोल इंडिया
सरकारी कंपनी ने महज 12 महीने में 23.25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड दिए हैं और प्रतिशत की बात करें तो इस कंपनी ने 10.9% का डिविडेंड पेआउट किया है.
स्वराज इंजन
10.4% का डिविडेंड देने वाली यह कंपनी महज 12 महीने में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹80 का डिविडेंड वापस किया है.
हुडको
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 9.8% का डिविडेंड वापस किया है और प्रति शेयर 3.5 रुपए निवेशकों को लौट आए हैं.
गेल इंडिया
पिछले 12 महीने में इस सरकारी कंपनी ने 9.5% का डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया है और रुपए की बात करें तो ₹5 प्रति इक्विटी शेयर इस कंपनी ने निवेशकों को पेआउट किया है.
वीएसटी इंडस्ट्रीज
हर एक शेयर धारक को पिछले 1 साल में इस कंपनी ने ₹140 प्रति क्विटंल शेयर वापस लौट आए हैं और 8.9% का डिविडेंड दिया है.
ऑयल इंडिया
19.5 रुपए प्रति शेयर 1 साल में लौट आने वाली इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 7.7% का डिविडेंड दिया है.
Rites
पिछले 12 महीने में इस कंपनी ने ₹18 प्रति क्विटंल शेयर पेमेंट किए हैं और 7.2% का डिविडेंड वापस किया है