सोने की तस्करी की कोशिश
विदेशों से भारत में सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसे ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं।
12 सोने के चेन किए गए बरामद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 12 सोने की चेन बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस जांच में 12 gold chains को बरामद किया गया है। सोने का वजन 4684Gms है।
बताते चलें कि बरामद किए गए सोने की कीमत 2.78 करोड़ रुपए है। आरोपी Tashkent से आया था। आरोपी के खिलाफ Customs Act, 1962 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच जारी है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। Airport पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1736372764301476078?t=E4mO_t-tab4-jqnHXV-5-A&s=08