उड़ीसा के संबलपुर में हुए झड़प के बाद वहां के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है । लोगों के लिए केवल सुबह 8:00 से 10:00 और शाम के 3:30 से 5:30 का समय मुहैया कराया गया है जिसके बीच वह अपने जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं इसके अलावा संबलपुर जिले में सारे शैक्षणिक संस्थान, बिजनेस एक्टिविटी तथा सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है ।
एक व्यक्ति के रहस्यमई तरीके से हुए देहांत के बाद भड़के इस हिंसा में काफी उपद्रव हुआ और शुक्रवार रात की स्थिति को देखते हुए लॉ इंफोर्समेंट अधिकारियों ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है.
प्राधिकरण से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि जल्द ही संबलपुर शहर में स्थिति को सामान्य कर लिया जाएगा और उसके लिए पेट्रोलिंग से लेकर अन्य सारी शांति बहाल करने वाली रास्तों पर बात किया जा रहा है जिसमें क्रांति कमेटी के सदस्यों और शहर में शांति बहाल करने वाले लोगों के बीच में भी बैठक की जा रही है.